ज्ञानमण्डी (GyanMandi) क्या है..?
ज्ञानमण्डी (विविध ज्ञान भण्डार) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं | जहाँ आपको शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म-अध्यात्म एवं मनोरंजन से जुडी प्राय: सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होंगी | हम विभिन्न विषयों पर सटीक एवं महत्वपूर्ण जानकारी संग्रह कर उसे अपने पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं | हम आपके शौक के अनुसार विभिन्न विषयों पर आपको अपने ज्ञान से प्रकशित करेंगे|
इस ज्ञानमण्डी प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराये गए सभी विषयों को हम गहन चिंतन एवं मनन करके सही व सटीक जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार पाठ्य सामग्री तैयार करते हैं |
मेरे बारे में जानें :
मेरा नाम आलोक कुमार तिवारी है और मैं बिहार से हूँ | मैंने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT, भारत सरकार) पटना से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन और सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी (सिक्किम, गंगटोक) नई दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन (MCA) किया हैं | इसके अलावे मैं जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से जन्तु विज्ञान विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन तथा मौलाना मजहरुल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन किया है | मैं सन-2011 से विभिन्न शैक्षणिक-संस्थानों में अपनी सेवा बतौर आई०टी० फैकल्टी देता रहा हूँ |
मैं अपने ज्ञानमण्डी हिन्दी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ और मैंने अपने साइट के जरिये सभी उम्र के लोगों के लिए एक बेहतर प्लैटफ़ार्म तैयार करने की योजना बनाया हूँ | मुझे इसी बात से खुशी मिलती हैं कि मैंने अपनी Skill और Ability का सही उपयोग देश के सभी उम्र के लोगों के मानसिक विकास और विभिन्न सूचनाओं का प्रसार इन्टरनेट के जरिये आप सभी तक कर पाने की कोशिश की है, और मेरी कोशिश सफलता की तरफ जारी हैं | बस आप सब मेरे GyanMandi website को खूब सारा आशीर्वाद दें | आपसे मेरे साइट के लिए सुझाव आमंत्रित हैं | कृपया अपना कीमती सुझाव हमे हमारे मेल पर जरुर दें और हमारे पोस्ट अच्छे लगें तो अपनी प्रतिक्रिया हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर दिया करें इससे मेरा उत्साह बर्धन होगा और मैं आप सभी के लिए तरह-तरह की रोचक व ज्ञानपूर्ण जानकारियाँ इकठ्ठी कर आप सभी का मन लगाया करूँगा |
Alok Bachan (IT Expert)